राव नरेंद्र सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने कनीना में बांटी मिठाई

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह को कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जताई है। इस बारे में कनीना वासी पूर्व चेयरमैन सुमेर यादव ने बताया कि उनी नयी जिम्मेदारी से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी। प्रदेश में हुई नियुक्तियों पर उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है। भविष्य में होने वाले चुनावों में पार्टी को विजय मिलेगी। सत्ता में आने के बाद जनहित में फैसले लिए जाएगें। किसान, मजदूर व आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएगीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आमजन को आॅनलाईन के चक्कर में उलझाकर रख दिया है। जिससे उनके कार्य बीच में ही अटक जाते हैं। अधिकारी व कर्मचारी कार्य करने की बजाय ऑनलाइन होने का बहाना बनाकर टरका रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की जाएगी और ऑनलाइन कार्य से छुटकारा दिलाया जाएगा।
कनीना-राव नरेंद्र सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कनीना में मिठाई बांटते कार्यकर्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *