नारी का सम्मान ही दुर्गा के रूप की सच्ची पूजा-स्वामी शिवानंद

-धनौंदा आश्रम में किया समारोह का आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नारी का सम्मान करना दुर्गा माता की सच्ची आराधना है। माता अपने भक्तों पर निरंतर उपकार करती है। ये विचार स्वामी कृष्णानंद महाराज धनौंदा आश्रम के स्वामी शिवानंद महाराज ने बुधवार को नवरात्रि की नवमी तिथि के अवसर पर उपस्थित श्रधालुओं के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति में मां दुर्गा विराजमान है। उनका सम्मान करके हम नवरात्रि के व्रत को सफल बना सकते हैं। नवरात्रि के नौ दिन में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप में पूजा-अर्चना की है। जिससे जीवन में ऊर्जा का नया संचार हुआ है। उन्होंने आश्रम में आयोजित भंडारे में प्रसाद वितरित किया वहीं श्रधालुओं को नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा भी दिलाई। इस अवसर पर अनिल यादव,कर्मवीर सिंह, विजय कुमार, फतेहचंद दायमा, मक्खन लाल,आनंद सिंघल, नरेंद्र शास्त्री, योगेंद्र शर्मा, योगेश कुमार, विनय कुमार, कैलाश गोयल,अरुण कुमार, दीपांशु तंवर उपस्थित थे।
कनीना-भंडारे में प्रसाद वितरण करते स्वामी श्री शिवानंद महाराज।