सितम्बर माह के वंचित लाभार्थियों को 8 अक्टूबर तक मिलेगा आवश्यक वस्तुओं का वितरण – उपायुक्त अखिल पिलानी

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सितम्बर माह, 2025 में प्रदेशभर में आवश्यक वस्तुओं के वितरण कार्य में तकनीकी कारणों से विलम्ब हो गया था। एईपीडीएस, एससीएम पोर्टल तथा पोश मशीनों का सॉफ्टवेयर अद्यतन होने के कारण वितरण कार्य 15 सितम्बर से ही आरम्भ हो पाया, जिससे अनेक पात्र लाभार्थी समय पर वस्तुएँ प्राप्त नहीं कर सके।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी पात्र परिवार वंचित न रहे, राज्य सरकार ने सितम्बर माह की आवश्यक वस्तुओं (गेहूँ, चीनी तथा पोषक तत्वों से युक्त सरसों का तेल) के वितरण की अवधि को बढ़ाकर 8 अक्तूबर, 2025 तक कर दिया है। इस अवधि में सभी वंचित लाभार्थियों को उनका पूरा कोटा उपलब्ध करवाया जाएगा।
उपायुक्त ने जिला खाद्य एवं पूर्ति विभाग सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वितरण कार्य समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित करें। साथ ही लाभार्थियों को इस सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायतों, राशन डिपो, सूचना पटों तथा प्रचार माध्यमों के जरिये व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को उसका हक मिलने से वंचित न रहना पड़े।
उन्होंने अपील की कि सभी पात्र लाभार्थी 8 अक्तूबर तक अपने-अपने राशन डिपो से आवश्यक वस्तुएँ प्राप्त कर लें। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि कोई भी परिवार खाद्य सामग्री से वंचित न रह सके।