फिरोजपुर झिरका में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक।

0

-600 गांवों में दिया जाएगा निमंत्रण, मंत्री रणबीर गंगवा होंगे मुख्यातिथि।
City24news/सुनील दीक्षित

नूंह | फिरोजपुर झिरका शहर में आगामी 1 नवंबर को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर मंगलवार को श्री शक्ति प्रजापति समाज के सदस्यों की एक बैठक का आयोजन श्री सीताराम की बगीची में हुआ । बैठक में मुख्यातिथि के रूप में भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय सचिव ओमकरण प्रजापति ने शिरकत की। बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जहां चर्चा की गई, वहीं मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के आगमन को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई। भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय सचिव ओमकरण प्रजापति ने कहा कि 1 नवंबर 2025 को फिरोजपुर झिरका श्री सीताराम की बगीची में प्रजापति समाज द्वारा विवाह सम्मेलन का आयोजन करवाया जाएगा। विवाह सम्मेलन में शादी करवाने वाले लोगों के लिए पहले की तरह दान स्वरूप 11 हजार रुपये की राशि रखी गई। जो गरीब परिवार 11 हजार की राशि देने में असमर्थ हैं। उसका सारा खर्चा श्री शक्ति प्रजापति समाज द्वारा उठाया जाएगा। श्री शक्ति प्रजापति समाज के अंतर्गत हरियाणा और राजस्थान के 18 मंडल लगते हैं और इनमें करीब 600 गांव आते हैं। दोनों राज्यों के लोगों के रिश्ते मजबूत बने इसलिए रिश्तेदारियां जोड़ी जा रही हैं। ओमकरण प्रजापति ने कहा कि इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अब लगातार 600 गांव में प्रजापति समाज लोगों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया जाएगा। निमंत्रण के दौरान बताया जाएगा कि इस बार के सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहली बार हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा पहुंचेंगे। इसलिए इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और अपने समाज के विचार सुने। इस मौके पर समिति के प्रधान किशन नंबरदार, ओमचंद प्रजापति, महेश एडवोकेट, भाजपा नेता रमेश आर्य, सोहनलाल प्रजापति , उत्तम प्रजापति सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *