सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कनीना में ली परिवेदना समिति की मासिक बैठक

0

-पहले से निर्धारित 50 फीसदी शिकायतों को निपटाया
– आत्मनिर्भर भारत का संकल्प होगा पूरा होने को कहा
-2 अक्टूबर को सूरजकुंड में लगने वाले दीपावली मेले का दिया न्यौता
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | प्रदेश के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि सहकारिता से ही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार सहकारिता के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। सहकारिता मंत्री मंगलवार को महिला महाविद्यालय उन्हाणी, कनीना में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने पहले से ही निर्धारित 12 मामलों की सुनवाई की। जिनमें से छह शिकायतों को मौके पर निपटारा किया गया। बारिश के चलते छह शिकायतकर्ता हाजिर नहीं हो सके। उनके परिवार अगली बैठक में निपटाए जाएगें। इसके अलावा भी अन्य नागरिकों की भी शिकायत सुन उनका मौके पर ही निदान किया।
डॉ अरविंद शर्मा ने 2 अक्टूबर, दशहरा से सूरजकुंड में आयोजित होने वाले दीपावली मेले का न्योता देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार लगातार स्वदेशी को प्रमोट कर रही है। जिसके सफल परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण के लिए भाजपा प्रदेश में आत्मनिर्भर संकल्प अभियान छेड़ेगी। इस दौरान पार्टी स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा पर फोकस करेगी। उन्होंने कहा कि ये तीनों आत्मनिर्भर भारत के स्तंभ हैं।
उन्होंने प्रदेश में लागू की गई लाडो लक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना अंत्योदय की भावना के साथ लागू की गई है। यह बहुत बड़ी योजना है। जिला महेंद्रगढ़ में अब तक 17 हजार लाभार्थियों ने इसके लिए पंजीकरण भी करवा दिया है। योजना से महिलाओं को आर्थिक लाभ होगा। सहकारिता मंत्री ने कनीना बस स्टैंड के आसपास सडक पर लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
बैठक में पहुंचे मंत्री का सबसे पहले उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सहकारिता मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, बीजेपी के जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, पूर्व प्रधान राकेश शर्मा, नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी, कनीना नगरपालिका चेयरपर्सन रिंपी लोढा, राजेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, विजय सांगवान, डीएमसी रणवीर सिंह, एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत, डीएसपी दिनेश कुमार, थानास इंचार्ज सतलन सिंह, संदीप हुड्डा, नपा के सचिव कपिल कुमार, एमई दिनेश कुमार, एडवोकेट जितेंद्र शर्मा झगडोली, प्राचार्य डाॅ विक्रम सिंह,सत्यवीर जांगडा  के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
बाॅक्स न्यूज
कनीना में जल्द संचालित होगा एआईपीआरओ कार्यालय

कनीना के पत्रकारों ने सहकारिता मंत्री को ज्ञापन सौंपकर एआईपीआरओ कार्यालय संचालित करने की मांग की। ज्ञापन पत्र में उन्होंने कहा कि कनीना सब डिवीजन बने दस वर्ष से अधिक का समय हो गया है लेकिन यहां पर एआईपीआरओ कार्यालय नहीं खोला गया है। जिसके चलते सरकार की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी आमजन तक नहीं पहुंच रही है वहीं सेतु का कार्य करने वाले पत्रकारों को भी नारनौल व महेंद्रगढ़ जाना पडता है। सहकारिता मंत्री ने पत्रकारों को जल्द ही कनीना में एआईपीआरओ कार्यालय संचालित करने का आश्वासन दिया।
बाॅक्स न्यूज
लोकनिर्माण विभाग व नहर विभाग के अधिकारी किए तलब

पत्रकारों ने महेंद्रगढ़-कनीना स्टेट हाईवे नंबर 24 पर उन्हाणी के समीप से गुजर रही रामपुरी रजवाहे के लीकेज साइफन की वजह से टूटे रोड पर हुए हादसों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर दलील दी। इस पॉइंट पर बीते करीब चार माह पूर्व घटित सडक हादसे में 4 नोजवान युवकों की मौत हो गई थी। टूटी सडक सडक व लीकेज साइफन को लेकर लोक निर्माण विभाग व नहर विभाग के अधिकारी जनता को गुमराह कर समस्या को दूर करवाने के लिए एस्टीमेट बनाकर चंडीगढ़ भेजे जाने की बात कहते रहे हैं। उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों को तलब किया। बैठक में नहर विभाग का एक्सईएन न आने पर डीसी को नोटिस जारी करने को कहा। डीसी ने बीच बचाव करते हुए समस्या का जल्द ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
फोटो कैप्शन-केएनए 30 3
कनीना-जन परिवेदना समिति की बैठक में नागरिकों की शिकायतें सुनते सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *