मौसम बदली होने पर मंगलवार को कनीना क्षेत्र में जमकर बरसे बदरा, किसानों को पलेवा से मिली निजात

0

– बारिश का पानी सड़कों पर आने से यात्री व वाहन चालक परेशान
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना क्षेत्र में अचानक मौसम बदलने से मंगलवार को जमकर हुई बारिश के बाद किसानों को रबि फसल बुवाई के लिए पलेवा से निजात मिल गई है। जिससे उनके चेहरे खिल उठे हैं। किसान दिन रात एक कर खेतों में बाजरे व कपास की फसल से निपटने में लगे हुए थे वहीं रबि फसल बुवाई की तैयारी के लिए पलेवा कार्य भी कर रहे थे। ट्यूबेल से होने वाले इस कार्य के लिए बिजली की मांग बढती जा रही थी। जिससे बिजली सप्लाई के शेड्यूल में बदलाव करने के साथ-साथ कट भी लगने लगे थे। बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया। जिससे वाहन चालकों तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पडा। कनीना-महेंद्रगढ़ स्टेट हाइवे पर उन्हाणी गांव के समीप से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साइफन के स्थान पर सडक में गड्ढे बनने से हालात बदतर हो गए। हालांकि कनीना के पत्रकारों ने इन मुद्दे को उन्हाणी महिला महाविद्यालय में आयोजित ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा के समक्ष रखा। उन्होंने नहर विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तलब कर जानकारी ली। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बीच बचाव कर लंबे समय से लीकेज नहरी साइफन को दुरुस्त करवाकर टूटी सडक का नवीनीकरण कराने का आश्वासन दिया। कनीना में अटेली मोड, बीडीपीओ कार्यालय, बस स्टैंड, अस्पताल के समीप, रेवाडी मोड पर जलभराव हो गया। इस बारे में नगर पालिका चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढ़ा ने बताया कि बरसाती पानी निकासी के लिए नपा की ओर से स्थाई समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। जोहड का पानी लिफ्ट करने के लिए पंप सेट लगाए गए हैं। जोहड खाली होने के बाद उसकी छटाइ की जाएगी। एसटीपी का विस्तार कर बणी में पाइप लाइन के जरिए पानी जाएगा।
कनीना-कनीना-महेंद्रगढ़ सडक मार्ग स्थित गुढा लिंक रास्ते पर जमा बारिश के पानी का दृष्य।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *