राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस (1 अक्टूबर)पर विशेष

0

-177 बार रक्तदान 86 बार प्लेटलेट्स और 1 बार प्लाज्मा दे चुके हैं डॉ. अशोक कुमार वर्मा
-559 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगा 20302 रक्त इकाई के माध्यम से 60906 लोगों का बचाया जीवन
-हरियाणा पुलिस के पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक बने सर्वोच्च रक्तदाता
City24news/नरवीर यादव

हरियाणा | हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो में जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी के रूप में नियुक्त हैं और वे रक्तदान के क्षेत्र में 1989 से कार्य कर रहे हैं। पुलिस बल में वे सर्वोच्च रक्तदाता के रूप में जाने जाते हैं। बिना किसी संस्था और बिना किसी बैनर के वे वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा की रक्तदान समिति के सदस्य के रूप में वे हरियाणा के राज्यपाल द्वारा बनाये गए थे। वे अब तक 177 बार रक्तदान, 86 बार प्लेटलेट्स और 1 बार प्लाज्मा दान कर चुके हैं। वे हरियाणा के साथ साथ दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में जाकर रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने अब तक बिना किसी संस्था और बैनर के 559 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए हैं। ये शिविर कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, फरीदाबाद और कैथल सहित अनेक शहरों में लगाए हैं। उन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविरों में 20302 रक्त इकाई एकत्रित हुई जिसका लाभ 60906 लोगों को मिला है। डॉ. अशोक कुमार वर्मा उन दिनों से रक्तदान करते हैं जब लोग रक्तदान करने के नाम से भयभीत होते थे। इनके पिता कली राम खिप्पल सैनिक थे। पिता ने भी उन्हें नियमित रक्तदान की प्रेरणा दी थी। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ पिता की स्मृति में आरम्भ किया था। प्रति वर्ष रक्तदान को प्रोत्साहन करने के लिए भारत के विभिन्न क्षेत्रों से युवाओं को एक मंच पर सम्मानित किया जाता है। वे रक्तदान पर व्याख्यान दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *