श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी द्वारा निकाली गई भव्य डंडोत परिक्रमा


समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी द्वारा ओल्ड फरीदाबाद गोपी कालोनी चौक के प्रेमप्रकाश आश्रम से ढोल नगाड़ो और बैड़ बाजे के साथ भव्य डंडोत परिक्रमा निकाली गई। डंडोत से पूर्व मार्किट कमेटी के चेयरमेन पूर्व पार्षद सुभाष आहूजा,ग्रीवेन्स कमेटी के सदस्य परविन्दर मल्होत्रा(शंटी),युवा भाजपा नेता अमन गोयल,बसंत विरमानी,केडी शर्मा,दीपक कपिल,विजय गुप्ता,चन्दर गेरा,विजय नासा,प्रधान सन्नी नारंग,सह-अध्यक्ष सतीश आहूजा,कोषाध्यक्ष हेमंत खुराना,महासचिव पीयूष ग्रोवर,उपप्रधान संजय अरोड़ा,पवन डाबर,सुरेश सेठी,आर.के चिलाना,पप्पू नागपाल,चन्दर सैन,कमल जख्मी,डा0 हितेश मेहता,यश बब्बर,दीपक ठुकराल,शोभित अरोड़ा सभी ने प्रेमप्रकाश आश्रम में पूरे विविध विधान से पूजा अर्चना की। इसके उपरांत गणमान्य अतिथियों ने फीता काटकर डंडोत परिक्रमा का शुभारंभ किया। डंडोत परिक्रमा का पूरे ओल्ड फरीदाबाद में पुष्प वर्षा और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने कहा कि वह डड़ोत परिक्रमा में भाग लेने वाले महावीर के रूप में भक्तों को प्रणाम कर उनसे आर्शीवाद लेते है जो इतनी कड़ी तपस्या करके इसमें भाग लेते है। उन्होनें कहा कि हम सभी को भगवान श्रीराम के बताए हुए मार्ग पर चलका हिन्दू धर्म समाज को और मजबूत करना है और सदैव धर्म की रक्षा के लिए तत्पर रहना है। इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा आए हुए अतिथियों को शॉल व गमछा देकर सम्मानित किया गया।