नूंह अनाज मंडी में धान की आवक, लेकिन दामों से निराश किसान।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह की नई अनाज मंडी इस समय धान की फसल से पूरी तरह भरी हुई है। हर ओर किसानों की ट्रॉलियों में लदी फसल नजर आ रही है। लेकिन अफसोस की बात यह है कि इतनी मेहनत और अच्छी पैदावार के बावजूद किसानों के चेहरे पर मुस्कान नहीं दिख रही है। किसानों का कहना है कि उन्हें उनकी मेहनत का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है।

पिछले साल जहां धान की फसल 3,500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी गई थी, वहीं इस बार आढ़तियों द्वारा यह फसल केवल 2,500 से 2,700 रुपये प्रति क्विंटल के बीच खरीदी जा रही है। इससे किसानों में भारी निराशा है। किसानों का आरोप है कि आढ़ती ओने-पौने दामों पर उनकी फसल उठाकर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं।

किसानों का कहना है कि बढ़ती लागत, खाद-बीज और डीजल के दामों के बीच इस भाव पर धान बेचना घाटे का सौदा है। ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति और कमजोर होती जा रही है। किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि धान की फसल का उचित समर्थन मूल्य तय कर उसकी खरीदी सुनिश्चित की जाए, ताकि मेहनतकश किसानों को उनका हक मिल सके और वे सम्मानपूर्वक खेती कर सकें।

वहीं, आढ़तियों का कहना है कि अगर धान का निर्यात होता तो किसानों को बेहतर दाम मिल सकते थे। लेकिन सरकार की नीतियों के चलते निर्यात पर रोक जैसी परिस्थितियां बनी हुई हैं। ऐसे में धान की अधिक आवक होने के बावजूद खरीदार उचित दाम देने से पीछे हट रहे हैं।

किसानों ने सरकार से मांग की है कि वह हस्तक्षेप कर समर्थन मूल्य पर खरीदी सुनिश्चित करे, ताकि मेहनतकश किसानों को राहत मिल सके और वे घाटे से बच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *