सेक्सटॉर्शन और फर्जी सिम वितरण के आरोप में एक युवक गिरफ्तार ।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले की साईबर क्राइम टीम ने सेक्सटॉर्शन और ऑनलाइन ठगी जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आमिर पुत्र शहजाद निवासी नहैदा थाना बिछौर जिला नूंह के रूप में हुई है।
साइबर क्राइम की टीम को सूचना मिली कि आमिर ऑनलाइन अपनी असली पहचान छुपाकर मोबाइल फोन और फर्जी सिम का इस्तेमाल करते हुए सेक्सटॉर्शन का धंधा करता है और अन्य साईबर अपराधियों को कमीशन पर सिम कार्ड उपलब्ध कराता है। सूचना के आधार पर 26 सितम्बर को बढ़ा नहेदा रोड पर नहर की पटरी के पास दबिश दी गई, जहां आरोपी को मौके से काबू कर लिया गया । तलाशी के दौरान आरोपी से एक पर्स, उसका आधार कार्ड, तीन फर्जी सिम कार्ड, 16 जीबी की पैन ड्राइव, एक रुपये का नोट, विजिटिंग कार्ड और कंधे पर लटकाए बैग से कुल तीन लाख रुपये नकद बरामद हुए । पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि यह रुपये उसने सेक्सटॉर्शन और ऑनलाइन ठगी के जरिए कमाए हैं । आरोपी ने यह भी बताया कि वह इन पैसों को कमीशन पर डलवाने वालों से लेता था और सिम कार्ड अपराधियों को बेचने के इरादे से मौके पर खड़ा था । जांच में आरोपी के बैंक खातों का इस्तेमाल ठगी में होने की भी पुष्टि हुई है। उसके एनएसडीएल और एसबीआई बैंक खातों से संबंधित ऑनलाइन शिकायतें दर्ज मिलीं, जिनमें गुरुग्राम और झारखंड के गुमला जिले से हजारों रुपये की ठगी का खुलासा हुआ । आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की गई । आरोपी को आज नियमअनुसार अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।