25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वदेशी सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | स्वदेशी सप्ताह के अंतर्गत 25 सितंबर से 2 अक्टूबर स्वदेशी सप्ताह के रूप में मनाया गया जिसमें स्वदेशी के प्रवक्ता आचार्य राजेश ने कहा कि हमें अपने आस पास कारीगरों से बने हुए सामान ही स्वदेशी हैं। क्योंकि आस पास के लोगों को रोजगार मिलें।

आचार्य राजेश ने बताया कि हमें विदेशी वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे हमारा रुपया किसी देश में ना जाए। स्वदेशी वस्तुओं से भारत आत्मनिर्भर बनेगा। हमें त्योहार पर उत्सवों पर विदेशी चीजों को नहीं खरीदना चाहिए रोजमर्रा की जिंदगी में विदेशी चीजों का बहुत प्रयोग किया जाता है उनका बहिष्कार करना चाहिए। विज्ञान अध्यापक शरद ने कहा कि हम विदेशी तकनीक को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और हमें अपनी तकनीक विकसित करनी चाहिए। विदेशी तकनीक से भारत आत्मनिर्भर भारत नहीं बन सकता। हमें तकनीक विकसित करके पूरे विश्व को देनी होगी। इस अवसर पर रणधीर कुमार हेडमास्टर, यादराम, बबली, वेदपाल हेड मास्टर प्राइमरी, अंजू वाला, कंचनवाला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *