जमीनी विवाद में सुदंरह के 4 व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सदर थाना पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक रेवाडी के दिशा-निर्देशन में जमीन जायदाद संबंधी मामले में केस दर्ज किया है। इस बारे में संदरह वासी बसंत कुमार की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया कि उनका एक मुकदमा जिला न्यायालय में बसंत बनाम कर्ण सिंह चला हुआ था जिसका फैसला उनके हक में सुनाया गया था। जिसका इंतकाल भी चढ चुका था। उक्त जमीन में जाने पर कर्ण सिंह, हरिशचंद, ममता व संजय ने कृषि उपकरणों से उनके साथ मारपीट की। जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने उपरोक्त चारों व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।