राष्ट्रीय कैडेट कोर बालिका कैडेट्स के द्वारा किया गया फायर ड्रिल अभ्यास।

0

City24news/नरवीर यादव
फरीदाबाद
| सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल एवं पर्यावरण प्रेमी ने बताया कि 4 हरियाणा (गर्ल्स) बटालियन एन सी सी नूंह के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन 27 सितंबर शनिवार को हरमन माइनर स्कूल फरीदाबाद कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमित बिष्ट सेना पदक द्वारा के निर्देशन में इस शिविर का आयोजन 27 सितंबर से से 6 अक्टूबर तक किया जा रहा है।

सूबेदार मेजर रामू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एन सी सी परीक्षा में योग्य होने के लिए सभी एन सी सी कैडेट्स के लिए 10 दिवसीय वार्षिक शिविर अनिवार्य है। वार्षिक शिविर में कुल 17 संस्थान और 571 कैडेट,4 ए एन ओ और 6 सी टी ओ भाग ले रहे हैं।

शिविर के दौरान कैडेटौं को हथियार चलाना, मानचित्र पढ़ना,ड्रिल और संचार आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा।
वार्षिक शिविर के सफल संचालन के लिए एन सी सी एसोसिएटिड आफिसर लेफ्टिनेंट मोनिका देशवाल,थर्ड आफिसर चंचल रानी और 4 हरियाणा (गर्ल्स) बटालियन एन सी सी नूंह के पी आई स्टाफ वार्षिक शिविर के दौरान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *