फ्रैडस सोशल वकर्रज एसोसिएशन रजि0 के प्रधान बने गुलशन सहगल, महासचिव मुकेश मल्होत्रा व कोषाध्यक्ष संदीप गेरा

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। फ्रैडस सोशल वकर्रज एसोसिएशन रजि0 मार्किट नंबर-5 में  एक जनरल बाडी मीटिंग हुई जिसमें संस्था के वर्ष 2025-26 से 2027-28 त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ। संस्था के चुनाव के लिये रमेश अरोडा को रिर्टनिगं आफिसर नियुक्त किया गया था। उन्होंने सर्वप्रथम संस्था के पूर्व प्रधानों द्वारा किये गये कार्यो की भूरी-पूरी प्रशंसा की व कहा  कि माननीय श्री ए0सी0 चौधरी द्वारा स्थापित संस्था समाज के कार्यों में अच्छी तरह से कार्य कर रही है। उन्होंने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया कि उन्हें सर्वसम्मति से रिर्टनिगं आफिसर नियुक्त किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि संस्था के प्रधान गुलशन सहगल,महासचिव मुकेश मल्होत्रा व कोषाध्यक्ष संदीप गेरा  अपना काम बखूबी से कर रहे है। अगर सहमत हो तो इन्ही तीन सदस्यों को तीन वर्षों के लिये दोबारा चुना जाये। सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए और  ताली बजाकर इसका स्वागत किया और इन्ही तीनों को दोबारा अधिकार देते हुए कहा कि वह अपनी नई बाडी स्वयं घोषित कर सकते है।  सभी सदस्यों ने फूल माला डाल कर इनका स्वागत किया और मिठाई खिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *