इंदाना गांव में पुलिस पार्टी पर हमलें के मामले में 13 गिरफ्तार, 3 महिलाएं भी जेल भेजी गईं ।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र के इंदाना गांव में शनिवार को पंजाब से लाई गई एक संदिग्ध गाड़ी के मामलें की जांच करने पहुंची तावडू और पुन्हाना सीआईए स्टाफ की संयुक्त टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया और हवाई फायरिंग तक की। इस दौरान कई पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए और चार–पांच पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।
जितेंद्र राणा उप-पुलिस पुलिस अधीक्षक पुन्हाना ने बताया कि पुलिस टीम जैसे ही इंदाना गांव में मुख्य आरोपी और पूर्व जिला पार्षद आज़ाद पुत्र सुबे खान के घर पहुंची, तो आज़ाद ने पुलिस पार्टी को देखते ही जान से मारने की नीयत से उन पर सीधा फायर किया और मौके से फरार हो गया। घर पर मौजूद महिलाओं व अन्य ने पुलिस दल से मारपीट एवं अभद्रता की और देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस दल पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख आरोपियों के समर्थकों ने हवाई फायरिंग भी की। पुलिस के वाहनों पर पत्थर बरसाए गए और उन्हें नुकसान पहुंचा । पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए अतिरिक्त बल मौके पर तैनात किया और दोबारा रेड की गई। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को हिरासत में लिया। इनमें शौकीन, यूनुस, जावेद, नासिर, हाफिज, रिहान, मुस्ताक, अजहरुद्दीन, युसूफ, वाजिद, नाईमा, शाहीना और नजमा शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना बिछौर में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपियों में 3 महिलाओं को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। जबकि 10 पुरुष आरोपियों को अदालत में पेश कर उनमें से कुछ आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। रेड के दौरान पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और पांच जिंदा रौंद भी बरामद किए हैं । आरोपी आज़ाद व उसके अन्य साथी इस मामलें में मुख्य भूमिका निभा रहे थे। इन पर पहले से भी कई आपराधिक मामलें दर्ज हैं। पुलिस इनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है और इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। अतिरिक्त पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
डीएसपी जितेंद्र राणा ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पथराव और फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।