छोटी पुत्री पिता के साथ पेपर देने गई पीछे से बडी हुई लापता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | दोंगडा अहीर पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव से लडकी लापता हो गई। इस बारे में महेश कुमार ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि वह 26 सितंबर को अपनी छोटी पुत्री को गुरुग्राम परीक्षा दिलाने के लिए गया हुआ था, पीछे से उसकी बड़ी पुत्री समय करीब पौने एक बजे बिना बताए घर से चली गई। उन्होंने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक कार उसके घर के सामने आकर रूकती है जिसमें लड़की सवार होकर जाकर दिखाई देती है। परिजनों ने मोहित उर्फ जस्सी नामक युवक पर उसे बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लडकी की तलाश शुरू कर दी है।