कनीना में 30 सितंबर को होगी जन परिवेदना समिति की बैठक

Oplus_131072
-पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा की पहल रंग लायी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आमजन की समस्याओं का निराकरण के लिए आयोजित होने वाली जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक इस बार 30 सितंबर को कनीना में आयोजित होगी। दोपहर एक बजे पीकेएसडी राजकीय महाविद्यालय कनीना में आयोजित होने वाली इस बैठक की तैयारियां जिला एवं कनीना उपमंडल प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा के सुभाव पर ग्रीवेंस कमेटी के चेयरमैन सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की ओर से जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली बैठक का आयोजन स्थल बदल-बदल कर करने का फैसला किया था। रामविलास शर्मा ने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक क्रमानुसार जिले के चारों सब डिवीजन में आयोजित करने की बात कही थी। जिसे जनहित के उपयोगी माना गया। उनकी ओर से बीते जुलाई माह में महेंद्रगढ़ के आॅडिटोरियम में इस बैठक का आयोजन किया गया था। आमजन की सुविधा को देखते हुए उसी दौरान उन्होंने इस बैठक का आयोजन क्रमशः नारनौल, महेंद्रगढ़, कनीना व नांगल चैधरी सब डिवीजन में करने की घोषणा की गई थी। कनीना में पहली बार आयोजित हो रही ग्रीवेंस कमेटी की बैठक को लेकर उपमंडल प्रशासन, भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन में खुशी की लहर है। एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत की ओर से काॅलेज का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि सहकारिता मंत्री अरविंद कुमार शर्मा 30 सितंबर को दोपहर एक कनीना में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक में हिस्सा लेंगे। आमजन को घर-द्वार के नजदीक न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रयासरत है।
कनीना-पीपी साइज फोटो पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा।