सडक पर टहल रहे व्यक्ति को बाइक चालक ने मारी टक्कर,अस्पताल में तोडा दम
-कोका-सुंदरह लिंक मार्ग पर घटित हुआ हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव कोका-सुंदरह लिंक मार्ग पर टहलने के लिए घर से निकले एक व्यक्ति को अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस बारे में कोका निवासी सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पिता प्रभु दयाल सायं करीब साढ़े तीन बजे सुंदरह मार्ग पर घूमने के लिए निकला था। ग्रामीण रामफल ने सूचना दी कि उसके पिता को अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी है और वह फरार हो गया। सुभाष ने मौके पर पहुंचकर अपने पिता को प्राइवेट गाड़ी से उप नागरिक अस्पताल कनीना पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे महेंद्रगढ़ के निजी अस्पताल में दाखिल कराया जहां उपचार के दौरान प्रभुदयाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर शव का पंचनामा करवाकर परिजनों को सौंप दिया। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।