हरमन माइनर स्कूल सैक्टर 29 में एन सी सी ए टी सी कैंप का हुआ शुभारंभ।

0

City24news/नरवीर यादव
फरीदाबाद | मीडिया प्रभारी खेल एवं पर्यावरण प्रेमी सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि हरमन माइनर स्कूल सैक्टर 29 में 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक 4 हरियाणा जी बटालियन एन सी सी ए टी सी कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

स्कूल प्रिंसिपल देबोलीना चौधरी एवं मांगेराम छाबडी पैरा कमांडो पूर्व भारतीय सेना एवं एन सी सी चीफ ने बताया कि स्कूल में समस्त हरियाणा के एन सी सी ए टी सी कैडेट कि प्रतिभा को निखारने के लिए एवं देश की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहने के लिए विशेष अभ्यास की तैयारी भी कराई जाएगी।
एन सी सी ए टी सी कैडेट समयानुसार किसी भी प्रकार की आपदा आने पर अपनी समर्पित भावना के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि इन्हें हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से चयनित कर ग्रेड अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है।

शुभारंभ समारोह में कमाडेंट कर्नल अमित बिष्ट,एडम आफिसर सूबेदार मेजर राम सिंह,पी आई स्टाफ,जी सी आई,ए एन ओ,सी टी ओ एवं 571 कैडेट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *