राष्ट्रनिर्माण में भागीदार बनें मेवाती युवा : मुकेश वशिष्ठ

–मेवात आरटीआई मंच ने किया शहीदों को याद
-नगीना कॉलेज के शहीदी मीनार में सेवा पखवाड़ा मनाया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात की जानी-मानी स्वयंसेवी संस्था मेवात आरटीआई मंच ने शनिवार को नगीना कॉलेज में वीर हसन खां मेवाती स्मारक पर सफाई अभियान चलाया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि साहित्यकार भगवानदास मोरवाल व फिरोजपुर झिरका मार्केट कमेटी के चेयरमैन चौधरी महावीर सैनी रहे।अध्यक्षता जेजेपी प्रदेश महासचिव जान मोहम्मद ने की। आयोजन मेवात आरटीआई मंच ने किया।
मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने बताया कि शहीद हसन खां मेवाती ने राणा सांगा का साथ देते हुए बाबर के खिलाफ 12,000 मेवातियों संग प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे और ऑनलाइन ठगी जैसी बुराइयों से दूर रहें और अपने जीवन को देश सेवा में समर्पित करें। प्रदेश सरकार ने होनहार बच्चों को बिना पर्ची और खर्चे के सरकारी नौकरियां दी हैं। प्रख्यात साहित्यकार भगवानदास मोरवाल ने कहा कि मेवात की भोली-भाली जनता को अपने बच्चों को सही राह पर लाना होगा। जबकि वीर हसन खान मेवाती ने देश के खातिर अपनी जान दी थी। जेजेपी के प्रदेश महासचिव जान मोहम्मद अटेरना ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल श्रद्धांजलि तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में भाईचारे और जागरूकता फैलाने का भी अभियान है। मेवात आरटीआई मंच के संयोजक राजूद्दीन ने कहा कि यह अभियान युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर कर शहीदों के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है। स्मारक की सफाई और शहीदों को नमन करना हमारे लिए गर्व की बात है। मौके पर उप चेयरमैन तेजपाल, जीत फाउंडेशन चेयरमैन मोहम्मद खालिद, पंचायत समिति सदस्य तुलाराम सैनी, पूर्व मंडलाध्यक्ष नंदलाल, मंडल अध्यक्ष चेतराम सैनी, चौधरी सोहराब नंबरदार, समाजसेवी वकील अहमद, समाजसेवी सम्मा अटेरना, जेजेपी पूर्व उपाध्यक्ष फारुख खान, साहून रनियाला समेत मौजिज लोग उपस्थित रहे।