उन्हाणी की वंदना का हुआ असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | उन्हाणी निवासी एवं जेजेपी के पदाधिकारी कंवर सिंह नंबरदार की पुत्री डाॅ वंदना का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। जिसे लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने खुशी जताई है। कंवर सिंह ने बताया कि हरियाणा लोकसेवा आयोग की ओर से बीते समय काॅलेज कैडर के लिए आयोजित परीक्षा का हाल ही में परिणाम जारी हुआ है। जिसमें वंदना ने भौतिकी विषय में 11वां स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने खुशी जताई है।