होडल बदली होने पर नायब तहसीलदार को स्टाफ ने दी विदाई पार्टी

-एक से दूसरे स्थान पर बदली होना सर्विस प्रक्रिया का हिस्सा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बदली होना सर्विस प्रक्रिया का हिस्सा है। इससे अधिकारी व कर्मचारी को घबराना नहीं चाहिए। कनीना एक अच्छी तहसील है जहां आमजन भाईचारे की भावना को अधिक महत्व देते हैं। ये बातें तहसीलदार पायल यादव ने नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल की बदली होने पर कार्यालय में आयोजित विदाई पार्टी में कही। उन्हें करीब डेढ़ साल पूर्व कनीना में नायब तहसीलदार के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। बीते समय हुए लोकसभा एवं विधानसभा के बाद नगरपालिका के चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके प्रयासों से कनीना नगरपालिका के शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए गए। उन्होंने भू-राजस्व से जुड़े 70 साल पुराने केसों का निपटारा किया। उनका स्थानांतरण होडल होने पर विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। उनके स्थान पर वजीराबाद से बदली होकर आए नायब तहसीलदार पौरुष पहल ने ज्वाइन किया। पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के अध्यक्ष पटवारी शमशेर सिंह के नेतृत्व में दलबीर सिंह दुग्गल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर विदाई वहीं पौरूष पहल को गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर कानूनगो उमेद सिंह जाखड़, राजेश कुमार, आरसी देवेंद्र सिंह, सतीश शर्मा, पटवारी प्रदीप कुमार, विक्रम सिंह, अनूप सुहाग, महेंद्र सिंह, संजीत कुमार, मंजीत कुमार, ओमप्रकाश उपस्थित थे।
कनीना-नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल को विदाई देती तहसीलदार पायल यादव व अन्य।