डीएसपी ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

-कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों को दिए दिशा-निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना के पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार ने शनिवार को शहर थाना परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने अमरूद आदि विभिन्न प्रजाति के दर्जनभर पौधे लगाए। सेवा पर्व अभियान के तहत आयोजित इस कार्य में शहर थाना प्रबंधक संदीप हुड्डा, एसआई रविंद्र सिंह, अनुसंधान अधिकारी राकेश कुमार, अमित कुमार ने भी सहयोग किया। डीएसपी ने स्वच्छता व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से शुरू हुआ सेवा पखवाडज्ञ आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। जिसके अंतर्गत कानून एवं व्यवस्था, नशे के नेक्सस को तोड़ने, साफ-सफाई सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। त्योहारी सीजन के चलते क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए पुलिस कर्मचारी लगातार नजर रख रहे हैं। अनैतिक तथा कानून के विरूद्ध काम करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाऐगी। कनीना में सडक जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।
कनीना-कनीना शहर थाना परिसर में पौधारोपण करते डीएसपी दिनेश कुमार व अन्य।