सह-पाठयक्रम गतिविधियाँ विद्यार्थियों में टीमवर्क और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करती हैं: देवेंद्र गुप्ता

समाचार गेट/संजय शर्मा
बल्लभगढ। वाणिज्य विभाग, अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ में फाइन आर्ट्स गतिविधि का आयोजन किया। यह कार्यक्रम आदरणीय चेयरमैन देवेंद्र कुमार गुप्ता जी, महासचिव दिनेश कुमार गुप्ता जी तथा प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता जी के सक्षम मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में तीन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं – मेहंदी कला, स्लोगन राइटिंग और संझी आर्ट। इनमें 10 टीमों ने मेहंदी कला, 13 टीमों ने स्लोगन राइटिंग तथा 2 टीमों ने सांझी आर्ट प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन वाणिज्य विभाग की सहायक प्रवक्ता डॉ. प्रवीण गुप्ता और डॉ. रचना कलसन ने किया। इनके साथ विभागाध्यक्ष डॉ. शोभना गोयल तथा उनकी टीम के सदस्य डॉ. रेखा सेन, डॉ. डिम्पल, श्रीमती पूजा और सुश्री श्रुति ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने और निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के दौरान सख्त नियमों का पालन कराया गया, जिसमें मोबाइल फोन व किसी भी अनुचित साधन के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहा ।
कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने आयोजकों व प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सह-पाठयक्रम गतिविधियाँ विद्यार्थियों में टीमवर्क, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करती हैं। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच सिद्ध हुआ, जिसने एक उत्साहपूर्ण एवं जीवंत वातावरण का निर्माण किया और सभी के लिए यह अनुभव यादगार एवं समृद्धिपूर्ण रहा।