जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट 5 रूपये की थाली की शुरूआत

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेक्टर-46 सामुदायिक भवन के पास सबकी रसोई,सबका खाना नाम से रसोई की शुरूआत की गई जिसका उदघाटन सेक्टर-46 आरडब्लूए के प्रधान राज सिंह बैंसला ने अपने शुभ हाथों से फीता काटकर किया। इस रसाई में हर वीरवार को केवल 5 रूपये की खाने की थाली दी जाएगी। इस अवसर पर राज सिंह बैंसला ने कहा कि यह बहुत ही नेक कार्य है जिससे गरीब लोगों को बहुत ही फायदा मिलेगा। उन्होनें कहा कि संस्था का यह निर्णय सराहनीय योगय है। इस मौके पर नरेंद्र गुप्ता,दीपा गुप्ता,प्रशांत अग्रवाल व प्रदीप मांगलिक ने कहा कि हमने कुछ सदस्यों के सहयोग से यह ट्रस्ट बनाया है और इसका उद्देश्य केवल निस्वार्थ भाव से जरूरत मंद ओर गरीब लोगों की सेवा करना है और इस निस्वार्थ सेवा भाव के कार्य करने के लिए हमको इस ट्रस्ट में किसी भी तरह की सहयोग सेवा (चाहे आर्थिक हो, किसी प्रोफेशन से जुड़ी फ्री सेवा जैसे डॉक्टर स्वास्थ उपचार हो आदि ) सहायता व मदद के लिए इच्छुक लोगों को इस ट्रस्ट के नेक व ईश्वरीय कार्य में जोडऩा है। उन्होनें कहा कि हम इस ट्रस्ट को सुचारू व पारदर्शिता रूप में ईमानदारी के साथ चलाकर व उच्च स्तर पर पहुंचा कर ,देश में जरूरत मंद और गरीब लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा, सहायता व मदद करने के लिए हर संभव कार्य करेगें
इस अवसर पर आरडब्लूए सेक्टर 46 के महासचिव पंत जी व उपप्रधान धर्मवीर खटाना भी मौजूद थे।