स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भजन मंडलियों द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम –

0

 – भजन मंडलियों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से योजनाओं की दी जानकारी 
– गीत-रागनियों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर रहीं भजन मंडलियां 
– भजन मंडलियों ने दिया स्वच्छता, नशा छोडऩे और जल-संरक्षण का संदेश 
– जिले के हर गांव में पहुंचेगा प्रचार अभियान डीआईपीआरओ सुरेंद्र बजाड़   
City24news/सुनील दीक्षित

नूंह | सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला में शुरू किए विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत विभागीय सूचीबद्ध सांस्कृतिक व भजन पार्टियों ने शुक्रवार को विभिन्न गांवों में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण जनता को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाना व हर पात्र व्यक्ति इन योजनाओं मिल सके। इस दौरान विभागीय सूचीबद्ध पार्टियों द्वारा जिला के उपमंडल तावड़ू के गांव सैनी पुरा वार्ड नंबर-1, कलवाड़ी, पाड़ा, फतेहपुर, जौरासी, कालरपुरी, सुनारी व ब्लॉक इंडरी कंवरसिका, रेवासन, रोजका मेव, खानपुर, आटा-बारोटा, छपेड़ा, गांगोली उपमंडल नूंह के गांव फिरोजपुर-नमक, घासेड़ा, गुंडबास, कलिजंर,मालब, मरोड़ा तथा उपमंडल फिरोजपुर-झिरका के गांव चितौडा़, रनयाला, रावाली,पाटखोरी, दोहा इब्राहिमबास, मुढ़ाका, सकरपुरी में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में पार्टियों ने गीत व रागनियों के माध्यम से ग्रामीणों को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना, आयुष्मान भारत चिरायु योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्वच्छ पेयजल योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, लाडली योजना के साथ-साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, जल संरक्षण, पोषण अभियान, नशा मुक्ति अभियान के बारे में जागरूक किया।  

  कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं और युवा शामिल हुए। ग्रामीणों ने भजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दी गई जानकारी को सराहा और कहा कि इस प्रकार की पहल से योजनाओं की जानकारी आसान व सरल भाषा में आमजन तक पहुचती है। ग्रामीणों ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वे अब अधिक जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक व भजन पार्टियों के कलाकारों ने नशा मुक्त समाज बनाने का आह्वान करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वृक्षारोपण और जल संरक्षण की दिशा में सभी को संकल्पित किया। महिलाओं को विशेष रूप से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कलाकारों ने बताया कि किस प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गरीब व्यक्तियों तक प्रत्येक योजना को पारदर्शी, बिना भ्रष्टाचार व निष्पक्षता के साथ पहुंचाने का कार्य कर रही है।   

   जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ ने बताया कि यह विशेष प्रचार अभियान 02 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसके तहत ये सांस्कृतिक व भजन पार्टियां जिला के प्रत्येक गांव में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हित में चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगी ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित न रहे सके। इसके अलावा अभियान के तहत लोगों को जल बचाओ, पौधारोपण करने तथा नशे से दूर रहने जैसी बुराईयों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा ताकि लोग इन अभियानों से जुडकऱ समाज व प्रकृति को बचाने में अपना योगदान दे सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *