डिप्टी डीईओ व बीईओ को शिक्षकों ने किया सम्मानित

-कनीना में आयोजित किया गया सम्मान समारोह
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना के एक समारोह स्थल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कनीना खंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. विश्वेश्वर कौशिक के उप जिला शिक्षा अधिकारी के पद तथा खंड संसाधन संयोजक दिलबाग सिंह के कनीना खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नत होने पर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सिहोर विद्यालय के प्राचार्य हरीश यादव की अध्यक्षता में चले इस समारोह में विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों ने हिस्सा लिया। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के जिला प्रधान अरविंद यादव ने भी शिरकत की। इस मौके पर सुबेसिंह, सुनीता यादव, नरेश कुमार, सत्येंद्र शास्त्री, मुरारीलाल, हिम्मत सिंह, नरेश कुमार, सतीश कुमार,कुलदीप कुमार उपस्थित थे।
कनीना-समारोह में डिप्टी डीईओ व बीईओ को सम्मानित करते शिक्षक।