दुर्गा माता मंदिर महासर में आयोजित नवरात्र मेले में बढ रही भीड़

0

 – पुलिस कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत संभाल रही सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना-अटेली मार्ग पर स्थित महासर, गढी के शक्तिपीठ दुर्गा माता मंदिर में आयोजित शारदीय नवरात्र मेले में श्रधालुओं की भीड़ बढती जा रही है। शुक्रवार को पांचवें नवरात्र पर हल्द्वानी उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, यूपी, राजस्थान के अलावा हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु पहुंचे और मंदिर में मत्था टेक मनौती मांगी। गांव की महिला सरपंच मंजू देवी ने बताया कि यह मेला आगामी दशहरा तक जारी रहेगा। 29 सितंबर को सप्तमी तिथि के दिन अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि महासर स्थित माता महेश्वरी की कुलदेवी के रूप में पूजा अर्चना की जाती है। श्रधालुओं की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत की ओर से साफ-सफाई, बिजली एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है। तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। मेले में बढती भीड़ को नियंत्रित करने तथा उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मचारियों एवं ग्राम पंचायत नजर रख रही है। बाहर से आने वाले श्रधालुओं के ठहरने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था की गई हैं।
 सरपंच मंजू देवी ने बताया कि महासर धाम नाम से हाल ही में यहां पर फिल्म की शूटिंग की गई है। जो जनवरी 2026 में रिलीज की जाएगी। करीब दो घंटे की इस मूवी में सेठ श्रीधर गुप्ता द्वारा माता बृजेश्वरी मंदिर नगरकोट पैदल जाने तथा उसे दिए गए दृष्टांत का वर्णन किया गया है। बाद में माता ब्रजेश्वरी पिंडी के रूप में महासर में प्रकट हुई। फिल्म में दीपिका, एमडी, श्रीधर गुप्ता, रमन द्विवेदी एके मिश्रा ने रोल अदा किया है। फिल्म का लोकार्पण होने के बाद महासर धाम की महिमा ओर बढेगी।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान माता मंदिर में नवजात शिशु का मुंडन संस्कार तथा नवविवाहित जोड़े की पूजा का विधान है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देशन में पुलिस कर्मचारियों ने नवरात्र प्रारंभ होने पर सोमवार से ही मोर्चा संभाल लिया था। भीड बढने पर यहां पर अस्थाई पुलिस चैकी के साथ-साथ चिकित्सकों की टीम भी तैनात रहती है। सरपंच मंजू देवी ने बताया कि माता मंदिर के साथ लगते स्वच्छ जल के जलाशय को सुंदर एवं भव्य स्वरूप प्रदान करने की दिशा में दिनों दिन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने श्रधालुओं से तालाब के जल को दूषित न करने का आह्वान किया हैं। इस अवसर पर नरेश कुमार जीएस, ओमप्रकाश शर्मा हलद्वानी, विनोद भारद्वाज उपस्थित थे।
कनीना-दुर्गा माता मंदिर महासर में पहुंचे श्रधालु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed