हर घर स्वदेशी – आत्मनिर्भर भारत का मूल मंत्र : पंकज पूजन रामपाल

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के निमित जिला कार्यशाला में भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं और “वोकल फॉर लोकल” का आह्वान कर देश के 140 करोड़ लोगों से भारतीय उत्पादों को अपनाने की प्रेरणा दे रहे हैं। श्री रामपाल ने कहा कि “हर घर स्वदेशी – आत्मनिर्भर भारत का मूल मंत्र है।“ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग अनिवार्य है और भाजपा का यह अभियान देशवासियों को भारतीय जीवन मूल्यों और स्थानीय उत्पादों के प्रति जागरूक करेगा और देशभर में स्वदेशी उत्पादों और भारतीय जीवन मूल्यों को अपनाने का सशक्त संदेश देगा। 2047 के विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भरता से होकर गुजरता है ।

भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद ज़िला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल की अध्यक्षता में जनसंघ के संस्थापक सदस्य और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत जिला कार्यशाला और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स, नुहूँ से पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा, आत्मनिर्भर भारत जिला संयोजक सीमा भारद्वाज मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने बताया कि फरीदाबाद जिले के सभी 877 बूथों पर मंत्रियों, विधायकों, वरिष्ठ नेताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान स्वच्छता अभियान, पौधारोपण कार्यक्रम और संगोष्ठियों का भी आयोजन किया गया। संगोष्ठियों में “स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर भारत” विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *