गांव खेड़ला में सेवा पखवाड़ा के तहत चलाया स्वच्छता अभियान

– एमडीए के डिप्टी सीईओ अशोक कुमार ने स्वयं कूड़ा-कचरा उठाकर दिया साफ-सफाई का संदेश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात विकास अभिकरण के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने वीरवार को ग्राम पंचायत खेड़ला में सेवा पखवाड़ा-सेवा ही स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देकर सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं कूड़ा-कचरा उठाकर लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी रूप से सफाई रखना नहीं है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। हर व्यक्ति को प्रतिदिन अपने घर, मोहल्ला और सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई बनाए रखने की आदत डालनी चाहिए, जिससे न केवल बीमारियों से बचाव होगा बल्कि हमारे समाज का वातावरण भी स्वच्छ और स्वस्थ रहेगा। अशोक कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से यह सेवा पखवाड़ा आगामी 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसमें सभी विभाग और स्थानीय जनता भाग लेकर स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को साकार करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और न केवल अपने घर बल्कि आसपास के सामुदायिक स्थानों को भी साफ रखें। इस दौरान सीडीपीओ सुनीता देवी, मंजू, सरपंच आरिफ और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण खंड समन्वयक प्रेम कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकारियों के इस प्रयास की सराहना की और ग्रामीणों से कहा कि सफाई अभियान में नियमित रूप से भाग लें और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। अशोक कुमार ने विशेष रूप से युवाओं और बच्चों से अपील की कि वे इस अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएं, ताकि स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।