दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं के लिए बनेगी संबल – नसीम अहमद

– महिलाओं के उत्थान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपमंडल फिरोजपुर झिरका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ अवसर पर राज्य स्तरीय लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक नसीम अहमद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और महिलाओं को योजना के महत्व से अवगत कराया।
नसीम अहमद ने कहा कि महिलाओं के उत्थान और आत्मनिर्भरता की दिशा में यह योजना एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने बताया कि पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये वित्तीय सहायता देकर उनके जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल न केवल महिलाओं को घर-परिवार में बल्कि समाज में भी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में योजना के लिए पंजीकरण करें और इसका लाभ उठाएँ।
नसीम अहमदने कहा कि दीनदयाल लड्डू लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी महिलाओं की आयु कम से कम 23 वर्ष होनी चाहिए। परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से कम हो। वे महिलाएँ जो अन्य राज्य से विवाह के बाद हरियाणा में 15 वर्ष से रह रही हैं, भी पात्र होंगी। पंजीकरण की सुविधा ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध है।
इस अवसर पर महिलाओं को योजना से संबंधित दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। कई महिलाओं ने मौके पर ही आवेदन फॉर्म भरकर योजना में शामिल होने की इच्छा जताई। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया, जिसका लाभ सैकड़ों महिलाओं ने उठाया।
कार्यक्रम में एसडीएम लक्ष्मी नारायण, पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारीगण, महिला स्वयं सहायता समूह और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।