नगर निगम पार्षद प्रदीप टोंगर मच्छगर ने सत्यवीर धनखड का गांव में पहुंचने पर किया भव्य स्वागत।

City24news/नरवीर यादव
प्रदीप टोंगर मच्छगर पार्षद भारतीय जनता पार्टी नगर निगम फरीदाबाद ने सत्यवीर धनखड मच्छगर के निजी गांव में पहुंचने पर फूल माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर एवं मिठाई खिलाकर फौजी कमेटी कार्यालय मच्छगर सैक्टर 67 पर भव्य स्वागत किया और बताया कि कुशल खेल अनुभव को ध्यान में रखकर डिप्टी स्पीकर हाल कांस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली में बालीवुड अभिनेत्री विनीता मलिक और पूर्व संयुक्त सचिव लोकसभा संजीव शर्मा के करकमलों द्वारा आइकोनिक अचीवर अवार्ड मिलना
जिले और राज्य के लिए बडे गर्व की बात है और आगे कहा कि सत्यवीर धनखड लगभग पिछले 15 सालों से बिना रुके और बिना थके सभी धर्मों के खेल के खिलाड़ियों के लिए निस्वार्थ भाव से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेल के क्षेत्र में अपनी निशुल्क सुविधाएं देने का कार्य कर रहे हैं और भविष्य में भी यही खेल क्रम जारी रहेगा।
आइकोनिक अचीवर अवार्डी सत्यवीर धनखड ने नवनियुक्त नगर निगम पार्षद प्रदीप टोंगर मच्छगर से गांव में अच्छा खेल वातावरण देने के पंचायती भूमि पर एथलीट खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक ट्रैक के साथ कुश्ती,बास्केटबॉल,
बाक्सिंग,बालीवाल एवं जूडो और अन्य खेलों के लिए इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए पूर्ण गंभीरता से बात की, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अच्छा खेल वातावरण मिले और जिले के खिलाडी राज्य और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिले का नाम रोशन करें।
पार्षद प्रदीप टोंगर ने गांव में जल्दी ही अच्छा खेल स्टेडियम तैयार करवाने का आश्वासन दिया।
स्वागत सम्मान समारोह में राहुल नागर तिगांव, जोगेंद्र धनखड, फौजी कमेटी कार्यालय प्रधान रणवीर सिंह फौजी धनखड,सुरेंदर टोंगर फौजी, ब्रह्म सिंह धनखड फौजी, बिजेंद्र फौजी, दीपक,नकुल धनखड एवं दुष्यंत धनखड और लवण धनखड मुख्य रूप से उपस्थित रहे।