दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ एक ऐतिहासिक कदम – राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा

0

लघु सचिवालय नूंह में आयोजित हुआ दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ कार्यक्रम
– कहा, योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए प्रतिमाह
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश के हर व्यक्ति उत्थान हो, इसी नीयत से वे सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आज महिलाओं के उत्थान के लिए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ कर बहुत ही ऐतिहासिक कार्य किया है। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपए की राशि मिलेगी। इस योजना के तहत एक लाख रुपए से कम आमदनी के परिवारों की 23 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को लाभ मिलेगा।  

 सांसद रेखा शर्मा वीरवार को लघु सचिवालय नूंह में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडो लक्ष्मी योजना की मोबाइल एप का शुभारंभ किया, जिसके बाद इस एप पर पात्र महिलाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई। इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण किया और महिलाओं से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न गांवों में बनने वाली करीब 16 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कार्यक्रम में महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी आय बढ़ाने की दिशा में कार्य करें और गरीबी रेखा से नीचे न रहें। प्रत्येक महिला को अपने बैंक खाते में कुछ राशि सुरक्षित रखनी चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर अपनी इच्छाएं पूरी कर सकें। उन्होंने बेटियों को सशक्त बनाने के लिए अच्छी शिक्षा देने व हुनरमंद बनाने पर बल दिया, ताकि वे नौकरी या रोजगार के अवसर प्राप्त कर अपनी आमदनी बढ़ा सकें।

 उन्होंने कहा कि सरकार सदैव महिलाओं और बेटियों के साथ है और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी और कहा कि महिलाएं स्वयं को तंदुरूस्त बनाएं। अच्छा खानपान अपनाएं। अधिक बच्चे पैदा करने से खून की कमी हो जाती है, इसलिए महिलाओं को दो से अधिक बच्चे पैदा न करें, क्योंकि यह उनके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।

 हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन ने कहा कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करके हरियाणा सरकार ने बहन-बेटियों के लिए सराहनीय कार्य किया है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री निरंतर जिला नूंह के विकास की ओर ध्यान दे रहे हैं। मेवात को आकांक्षी जिला श्रेणी में शामिल कर इसके सर्वांगीण विकास की दिशा में विशेष कार्य किए जा रहे हैं। सरकार ने ईमानदारी के साथ युवाओं को नौकरी देने की रीत चलाई है, जिससे बड़े स्तर पर युवाओं को लाभ पहुंचा है। 

 भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार ने महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए जो दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपए प्रतिमाह देने की स्कीम बनाई है, वह अत्यंत सराहनीय है। इस योजना से गरीब महिलाओं का आर्थिक स्तर बेहतर होगा और वे अपनी सामान्य आवश्यकताओं को आसानी से पूरा कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास सुनिश्चित हो। इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए यह योजना शुरू की गई है, ताकि गरीब से गरीब महिला व बेटी को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

 इससे पहले उपायुक्त अखिल पिलानी ने सांसद रेखा शर्मा का कार्यक्रम में पहुंचने पर पुष्प गुष्छ भेंट कर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, सिविल सर्जन डा. सर्वजीत सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नरेंद्र पटेल, दिनेश नागपाल, जाहिद बाई, हेमराज शर्मा, रमेश मानुवास सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *