इनेलो जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन हजारों कार्यकर्ताओं व सैंकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ सम्मान दिवस समारोह में हुए शामिल।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | गुरुवार को नूंह से इनेलो के जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट अपने हजारों कार्यकर्ताओं व सैंकड़ों गाड़ियों के बड़े काफिले के साथ रोहतक में आयोजित हुए जन नायक चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस के अवसर पर सम्मान दिवस समारोह में शामिल हुए । कार्यकर्ताओं में भारी जोश व उत्साह देखने को मिला । ताहिर हुसैन के नेतृत्त्व में कार्यकर्ता पार्टी की पगड़ी, झंडे व पटका पहनकर नारे लगाते हुए रोहतक के लिए रवाना हुए ।
मेवात क्षेत्र से हजारों लोग रोहतक के लिए रवाना हुए । सुबह करीब 7 बजे से 10 बजे तक सड़कों पर इनेलो पार्टी की गाड़ियों के अलावा कोई वाहन दिखाई नहीं दिया ।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का मेवात क्षेत्र व मेवात के लोगों से हमेशा विशेष लगाव रहा है । मेवात के लोगों ने भी हमेशा इस परिवार को बढ़ चढ़कर प्यार दिया है । उसी प्यार और सम्मान की वजह से हजारों की संख्या में लोगों ने रोहतक पहुंचकर अपने प्रिय नेताओं को खिराज ए अक़ीदत पेश की ।
इनेलो जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन ने मेवात क्षेत्र से हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों का धन्यवाद व आभार जताया ।