कनीना मंडी में हुई 8380 क्विंटल बाजरे का आवक

–2150 रूपये की दर से होगी खरीद, 625 रुपये मिलेगा भावांतर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की नयी आनाज मंडी में बाजरे की आवक होने के साथ-साथ खरीद शुरू हो गई है। 23 सितंबर से शुरू हुई खरीद के चलते अब तक 310 गेट पास के माध्यम से 8380 क्विंटल बाजरे की आवक हो चुकी है। खरीद एजेंसी हैफेड के खरीद अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बाजरे की एमएसपी 2775 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है। लेकिन सरकार के निर्देशानुसार 2150 रुपये की दर से बाजरे की खरीद की जाएगी तथा जे फार्म जारी होने के बाद 625 रुपये की भावांतर भरपाई की जाएगी। ये राशि किसानों के खातों में स्थानांतरित की जाएगी। मार्केट कमेटी के सचिव मनोज पाराशर ने बताया कि खरीफ फसल की आवक के चलते मंडी में धर्मकांटा सहित पेयजल व बिजली सहित साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त कर दी गई है। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
कनीना- कनीना मंडी में आए बाजरे का दृष्य।