स्वास्थ्य मंत्री बनी दुकानदारों की ढाल, दीपावली तक मिली राहत
-पंचायत समिति की 39 दुकानों को तोड़ने की थी योजना
-अब दीपावली के बाद होगी कब्जा कार्रवाई
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में पंचायत समिति की जगह पर बनी 154 दुकानों पर मंडराए खतरे के बादल अभी खत्म नहीं हुए हैं बल्कि दीपावली के त्यौहार तक टल गए हैं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने दुकानदारों की ‘ढाल’ बनकर जिला प्रशासन से बात की। उनके कहने पर अधिकारियों ने दुकानदारों की अर्जी स्वीकार की। अन्यथा बृहस्पतिवार को सुबह की पारी के पहले चरण में 39 दुकानों पर पीला पंजा चलना था। इस कार्य के लिए कनीना उपमंडल प्रशासन की ओर से तमाम बंदोबस्त पूरे कर लिए गए थे। सुबह सवेरे फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस व टैंकर आदि ने अपना मोर्चा संभाल लिया था। जिसे देखकर दुकानदार घबरा गए थे। लेकिन ज्यों ही उन्हें बुधवार रात्री के समय जिला प्रशासन के साथ हुई आरती राव की बातचीत का मालुम हुआ तो कुछ हद तक राहत महसूस की। आरती सिंह राव ने जिला प्रशासन को दुकान खाली कराने के लिए दीपावली तक ढील देने की बात कही थी। माना जा रहा है कि कनीना में पंचायत समिति की 154 दुकानें संचालित हैं जिन पर हजारों व्यक्ति आश्रित हैं। दुकानें टूटने को लेकर उनकी रोटी-रोजी पर संकट के बादल मंडराए हुए हैं। दुकानदारों ने प्रशासन से दुकान बचाने या अन्यत्र स्थानांतरित करने की गुहार लगाई है।
दूसरी ओर 23 मार्च 2022 को शिलान्यास किए गए कनीना के लघु सचिवालय के भवन को तैयार करने के लिए 18 माह की समय सीमा निर्धारित की गई थी। लेकिन करीब 40 माह का समय बीतने के बाद अब भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जिसका रास्ता मुख्य मार्ग से नहीं होने के कारण उद्घाटन का समय आगे खींचा जा रहा है। कनीना-महेंद्रगढ़ सडक मार्ग के साथ-साथ उत्तर दिशा में पंचायत समिति की जमीन पर बनी 39 दुकानों को हटाने के लिए पंचायत समिति की कार्यकारी अधिकारी नवदीप कुमार की ओर से दुकानदारों को दो नोटिस जारी किए गए थे जिनकी समय अवधि सप्ताह भर पूरी हो चुकी है। उन्होंने बुधवार सायं दुकानदारों के पास जाकर दुकान खाली करने के निर्देश दिए थे।
एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने कहा कि लघु सचिवालय भवन निर्माण का कार्य कंप्लीट होने पर एसडीएम कार्यालय सहित अन्य उपमंडल स्तरीय कार्यालय नए भवन में संचालित होगें।
लोकनिर्माण विभाग के एक्सईएन अश्विनी कुमार ने कहा कि नव निर्मित लघु सचिवालय भवन में फायर सेफ्टी उपकरण व फर्नीचर का कार्य शेष है। जिसे पूरा करवाने के बाद विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। बीडीपीओ नवदीप कुमार ने कहा कि बृहस्पतिवार को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आयोजित शिविर के समापन होने के बाद दुकानों के मामले में कार्रवाई की जाएगी।