शिक्षा फाउंडेशन के चेयरमैन विकास बैलवाल को मिला आइकॉनिक अचीवर्स अवॉर्ड।

City24news/नरवीर यादव
फरीदाबाद | सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल एवं पर्यावरण प्रेमी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा फाउंडेशन के चेयरमैन विकास बैलवाल को हाल ही में नई दिल्ली के संविधान क्लब में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिष्ठित आइकॉनिक अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री विनीता मलिक द्वारा प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उन्हें एनजीओ और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।
विकास बैलवाल शिक्षा फाउंडेशन के माध्यम से वंचित बच्चों और जरूरतमंद परिवारों को शिक्षा,चिकित्सा सहायता और भोजन उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्यरत हैं। उनके नेतृत्व में संस्था ने मिशन एजुकेशन,फीड द हंगर और चिकित्सा सहायता जैसी परियोजनाओं के माध्यम से सैकड़ों ज़िंदगियों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।
यह सम्मान पूरी शिक्षा फाउंडेशन टीम, दानदाताओं और शुभचिंतकों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं,बल्कि उन सभी बच्चों का है जिनकी ज़िंदगी में हम शिक्षा और सहयोग के माध्यम से रोशनी पहुँचा पा रहे हैं। ऐसे सम्मान हमें और अधिक जुनून व समर्पण के साथ काम करने की प्रेरणा देते हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री विनीता मलिक की उपस्थिति ने इस सम्मान को और भी खास और यादगार बना दिया।
यह उपलब्धि शिक्षा फाउंडेशन के उस मिशन का एक और अहम पड़ाव है,जो वंचित बच्चों और परिवारों के लिए उज्जवल भविष्य बनाने की दिशा में काम कर रहा है।