उपायुक्त अखिल पिलानी ने किया तावड़ू अनाजमंडी का दौरा।

0

– खरीद व्यवस्था का लिया जायजा, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश 
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह |  उपायुक्त अखिल पिलानी ने बुधवार को तावड़ू अनाज मंडी का दौरा किया तथा खरीफ सीजन की फसलों की खरीद व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खरीद एजेंसियों, मंडी सचिव एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडी में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी बुनियादी सुविधाएं यथासंभव सुनिश्चित की जाएं। मंडी में खरीद कार्य सुचारू रूप से चलाए जाएं। 

 उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक किसान को समय पर तुलाई, भुगतान और बोरे की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने मंडी में बनाए गए खरीद केंद्रों, तोल कांटों, किसानों के बैठने की व्यवस्था तथा पेयजल सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि परिसर में साफ-सफाई, शौचालय एवं लाइट व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अनाजमंडी में फसल लाने वाले किसानों की अगर कोई समस्या या शिकायत है तो उसका तुरंत समाधान किया जाए और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि खरीद कार्य को पारदर्शिता एवं समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए ताकि किसान सरकार की खरीद नीतियों का पूरा लाभ उठा सकें। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे मंडी में जो भी फसल बिक्री के लिए लाएं, उसे अच्छी प्रकार से सुखाकर अवश्य लाएं, ताकि उन्हें फसल बेचने में कोई दिक्कत न हो। इस अवसर पर एसडीएम तावड़ू जितेंद्र गर्ग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *