जिला नूंह की मंडियों में आरम्भ हुई बाजरा खरीद

– नूंह, तावडू, पुन्हाना, पिनगवां एवं फिरोजपुर झिरका की अनाज मंडियों में की जाएगी बाजरा फसल की खरीद
– सरकार द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अनुसार अपनी फसल मंडियों में लेकर आएं किसान : उपायुक्त अखिल पिलानीे
– भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रत्येक क्विंटल पर 625 रुपये अतिरिक्त किसानों के खातों में डालेगी।City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानीे ने बताया कि भावान्तर भरपाई योजना के अंतर्गत बाजरे की सरकारी खरीद जिला नूंह में आरम्भ हो गई है। जिले की पांच अनाज मंडियां—नूंह, तावडू, पुन्हाना, पिनगवां एवं फिरोजपुर झिरका में बाजरा फसल की खरीद की जाएगी।
सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2775 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीद की जाएगी। इसके लिए खरीद एजेंसियां भी निर्धारित की गई हैं। तावडू एवं फिरोजपुर झिरका मंडियों में खरीद का कार्य हैफड द्वारा किया जाएगा, जबकि नूंह, पुन्हाना एवं पिनगवां मंडियों में हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा खरीद सुनिश्चित की जाएगी।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा मंडियों में आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। किसानों से अपील है कि वे सरकार द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अनुसार अपनी फसल मंडियों में लेकर आएं और योजना का लाभ उठाएं।
भावांतर भरपाई योजना का पूरा लाभ पाने के लिए किसानों को “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक है।
भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रत्येक क्विंटल पर 625 रुपये अतिरिक्त किसानों के खातों में डालेगी। यह लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने “मेरी फसल-मेरा ब्योरा” पोर्टल पर पंजीकरण कराया हुआ है और जिनका डेटा सत्यापित हो चुका है। जिन किसानों ने अपनी फसल पंजीकृत करायी है, उन्हें मंडी में प्रारंभिक तौर पर गेट पास मिलेगा। सरकार तय किए गए मूल्य के अनुसार क्षति की भरपाई उनके बैंक खाते में की जाएगी।
इस अवसर पर एसडीएम अंकिता पुवार,डीएफएससी के के गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।