चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगने से किसान चिंतित
-पिछले समय से जारी हैं किसानों के एल्युमीनियम के पाईप, बिजली केबल व फवारा चोरी की घटनाएं
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगने से किसान ंिचंतित हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले समय से चोरों ने किसानों के कुओं से एल्यूमीनियम के पाईप, फवारा, बिजली केबल सहित अन्य उपकरणों को निशाना बनाया है। किसानों द्वारा इसकी शिकायत कनीना सदर व सिटी थाने में दर्ज कराई गई थी। लेकिन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगने के कारण किसान बेहद चिंतित हैं। इसी कडी में कनीना के वार्ड तीन निवासी किसान पवन कुमार ने कनीना सिटी थाने में शिकायत देकर उसके कुएं से बिजली की केबल व फवारा नोजल चोरी होने की की बात कही है। पवन कुमार ने कहा कि 22 सितंबर की सुबह उनके कुएं से 60 फुट लंबी बिजली की केबल तथा 10 फवारा नोजल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। हजारों रूपये कीमत के कृषि यंत्र चोरी होने से उनका पलेवा का कार्य बाधित हो गया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।