उप नागरिक अस्पताल में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आज

0

-चिकित्सा विशेषज्ञ मरीजों की फ्री में जांच कर निःशुल्क वितरित करेंगे दवा
City24news/सुनील दीक्षित  
कनीना
| उप नागरिक अस्पताल कनीना में आज बृहस्पतिवार, 25 सितंबर को मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ रेनु वर्मा व डीएस डॉ जितेंद्र मोरवाल ने बताया कि एसएनएसपीए अभियान के तहत स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में विभिन्न बॉडी पार्ट के चिकित्सा विशेषज्ञ विभिन्न रोगों की फ्री में जांच करेंगे ओर निशुल्क दवा वितरित करेगें। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक चलने वाले इस शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, दंत रोग, जनरल सर्जन, स्त्री रोग, हड्डी एवं जोड रोग विशेषज्ञ, सर्जन रोग, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, मनोरोग, कैंसर रोग तथा आयुर्वेद के विशेषज्ञ उपस्थित रहेगें। जो मरीजों की जांच करेगें। उन्होंने बताया कि अस्पताल में जनता की सुविधाओं के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के दिशा-निर्देशन में जिले के विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जा रहा है वहीं आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। केंद्र एवं प्रदेश सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा सहित शिक्षा व अच्छी रोड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। सेवा पर्व के तहत आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेगा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों जरूरतमंद व्यक्तियों के पहुंचने की संभावना है। शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कनीना-मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए तैयार उपनागरिक अस्पताल।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *