युवा ग्राम सभा में ग्राम स्वराज के गुर सीखेंगे विद्यार्थी: डॉ. चौहान

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। “मॉडल युवा ग्राम सभा के अभिनव कार्यक्रम के माध्यम से इस बार देश के हजारों स्कूली विद्यार्थी ग्राम स्वराज और प्रजातंत्र के आधारभूत मूल्यों की शिक्षा प्राप्त करेंगे।” यह विचार हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के निदेशक और मॉडल युवा ग्राम सभा प्रशिक्षण के राज्य समन्वयक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और जनजातीय कार्य मंत्रालय के सहयोग से पंचायती राज मंत्रालय द्वारा यह कार्यक्रम पहले चरण में देशभर के जवाहर नवोदय विद्यालयों और एकलव्य आवासीय विद्यालयों में लागू किया जा रहा है। फरीदाबाद जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय, मोठूका में आयोजित शिक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को पंचायती राज की प्रक्रियाओं से व्यावहारिक रूप से जोड़ना है।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अनिल यादव ने की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल विद्यार्थियों को लोकतंत्र की जड़ों से जोड़कर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी दी कि प्रशिक्षित शिक्षक अगले पखवाड़े के भीतर अपने-अपने विद्यालयों में मॉडल युवा ग्राम सभाओं का आयोजन सुनिश्चित करेंगे। इन ग्राम सभाओं में विद्यार्थी स्वयं सरपंच, ग्राम सचिव और अन्य विभागीय अधिकारियों की भूमिका निभाते हुए ग्राम सभा की संरचना, कार्यप्रणाली और निर्णय लेने की लोकतांत्रिक प्रक्रिया से परिचित होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि इस अभिनव पहल से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित होगी। साथ ही यह कार्यक्रम नई पीढ़ी को ग्राम स्वराज और प्रजातांत्रिक मूल्यों के प्रति गहरी संवेदनशीलता प्रदान करेगा। समापन सत्र में मुख्य अतिथि और राष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉक्टर चौहान ने प्रतिभागियों को ट्रेनिंग किट वितरित किए। विद्यालय की ओर से उपप्राचार्य एसके जैन ने मुख्य अतिथि और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *