जीएसटी के दरों में लाई गई भारी छूट :- उद्योग मंत्री विपुल गोयल

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल नूंह पहुंचे, जहां उन्होंने जीएसटी के दरों में लाई गई भारी छूट को लेकर प्रेस वार्ता की और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा व्यापार जगत के लिए उठाए गए इस कदम को सराहनीय बताया। 

इतना ही नहीं इस दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि नूंह जिले के लोगों के विकास को लेकर किसी भी चीज की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और नूंह जिले में एशिया की सबसे बड़ी कंपनी एटीएल इंडिया में भी मेवात के योग्य युवाओं को रोजगार दिलाने का काम किया जाएगा। 

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 नवंबर से लेकर 25 सितंबर को डॉक्टर दीनदयाल उपाध्याय और 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन तक एक विशेष सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें भाजपा नेताओं द्वारा सामाजिक कार्य जैसे स्वच्छ अभियान, रक्तदान शिविर और गरीब लोगों की सहायता के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं। 

प्रेस वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी की दरों में भारी छूट कर व्यापार जगत के लिए काफी सराहनीय कार्य किया है। जिससे व्यापारियों और उद्योग धंधे करने वाले लोगों के लिए काफी लाभदायक होगा।

 उन्होंने कहा कि जिन वस्तुओं में 28% जीएसटी थी अब उन्हें घटाकर 18 परसेंट किया गया है और जिन में 18 परसेंट जीएसटी थी उन्हें घटाकर 5% किया गया है और रोजमर्रा और जैसे लोगों को जीवन बचाने वाली दवाइयां में भी भारी छूट की गई है।

 उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है, जिससे आज देश का हर वर्ग खुशी है। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि नूंह शहर में चाहे सड़कों की बात हो या फिर अन्य विकास कार्यों की नूंह शहर में नगर परिषद द्वारा विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और कोई अधिकारी विकास कार्यों में बाधा बनता है तो उसका भी इलाज करने का काम किया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि मेवात पर विशेष फॉक्स भाजपा सरकार का है और मेवात का सही मायने में विकास हो इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी गंभीर हैं। 

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि नूंह जिले में बनी एशिया की सबसे बड़ी कंपनी एटीएल इंडिया में भी मेवात के योग्य युवाओं को रोजगार दिलाने का काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *