डीएवी स्कूल के छात्रों ने शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के तत्वाधान में डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने छात्रों को संदेश दिया कि शहीदी दिवस हमें देशभक्ति, त्याग और बलिदान की प्रेरणा देता है। शहीदी दिवस केवल स्मरण का दिन नहीं बल्कि राष्ट्र सेवा का संकल्प दिवस भी है ।
इसी अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य बलवंत विश्नोई ने छात्रों को बताया कि 23 सितंबर का दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की याद में मनाया जाता है । इस दिवस को हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के नाम से जाना जाता है । वीर राव तुला राम ने रेवाड़ी में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की और अंत में अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी जान दे दी। आज जो हम स्वतंत्र देश में आजादी की साॅंस ले रहे हैं, यह सब उन्हीं वीरों की देन है । अतः उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य जी वह सभी छात्रों ने श्रद्धापूर्वक शहीदों को नमन किया वह पुष्प समर्पित किए।