केंद्र सरकार ने जीएसटी दर में संशोधन कर देश की जनता को दिया दीवाली का तोहफा-प्रो रामबिलास

0

-दूध व दूध से बनी वस्तुओं सहित रोजमर्रा की वस्तुओं पर बचत होने से आमजन को मिलेगा बड़ा फायदा
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना  | भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित नए जीएसटी ढांचे से देशभर के व्यापारी वर्ग और आम जनता में खुशी की लहर है। उन्होंने जनता को दीपावली का तोहफा पहले ही दे दिया है। जिसका सीधा लाभ आमजन को मिलेगा। प्रो शर्मा ने व्यापारी नेता नरेश गोयल के संस्थान पर उपस्थित व्यापारियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब जीएसटी की केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रहेगी। रोजमर्रा के लिए जरूरी वस्तुएं अनाज, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट,दूध व दूध से बनी वस्तुएं और बीमा या तो टैक्स फ्री होंगी या फिर 5 प्रतिशत के न्यूनतम स्लैब में आएंगी। उन्होंने कहा कि जिन वस्तुओं पर पहले 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था, अब उन्हें घटाकर 5 प्रतिशत श्रेणी में लाया गया है, जिससे आम जनता को सीधी राहत मिलेगी। प्रो. शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के लिए स्पष्ट विजन के साथ कार्य कर रहे हैं और जीएसटी दरों में यह संशोधन करना उसी कड़ी का हिस्सा है। नवरात्रि के उपलक्ष में जीएसटी दर में संशोधन होने से देश की जनता को लाभ मिलेगा। दीपावली से पहले जनता में यह फैसला त्यौहार जैसा है। साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सबका साथ, सबका विकास की नीति की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेशभर में संतुलित विकास हो रहा है। इस अवसर पर सहकारिता बैंक के चेयरमैन राजेंद्र शर्मा, एचएसएससी के पूर्व सदस्य देवेंद्र यादव, रामचंद्र तायल, धर्मवीर पाली, कमलेश वशिष्ठ, विवेक खैरवाल, नवीन शर्मा, मुकेश शर्मा, राजेश शर्मा, अमित मिश्रा, सुरेश शर्मा सहित व्यापारी उपस्थित थे।
कनीना-व्यापारियों को जीएसटी दरों में किए गए संशोधन की जानकारी देते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामविलास शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *