एथलेटिक्स हरियाणा के 143 एथलीट खिलाडी 36वीं उत्तर क्षेत्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रयागराज उत्तरप्रदेश में ले रहे भाग।

City24news/ओम यादव
उत्तरप्रदेश | एथलेटिक्स हरियाणा अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने कहा कि 23 सितंबर से 25 सितम्बर तक 3 दिवसीय नार्थ जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज उत्तरप्रदेश में किया जा रहा है और इस चैंपियनशिप में एथलेटिक्स हरियाणा के 80 एथलीट लड़के एवं 63 एथलीट लड़कियों का बडा दल भाग ले रहा है।
एथलेटिक्स हरियाणा महासचिव प्रदीप मलिक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लड़की वर्ग में अराध्या, वंशिका,खुशी, अनुष्का, पावनी, रितिका,सोनम,
लक्षिता, सिमरन, अमीषा,रौनक,अनु, गुंजन,अनीषा,रितु,अंजू, दिव्या, अंजलि,वर्षा, हिमांशी,राखी,हर्षिल,
इशिका,कशिश, सीमा, नैंसी,काजल, मुस्कान, देवेंदर कौर,महक, मन्नत,ओशिल,पूनम,
अंजलि, खुशी, मोनिका, प्रीति,निकिता,रेणु,पायल, साक्षी,लक्षिता,रितिका,
दिक्षा,सिमरन,पायल,
साक्षी,तुलसी,आरती, सलोनी,वंशिका, पूनम,मोनी,प्रिया,मनीषा, मुस्कान,आरती,महक,
मुनीश,ललिता,आरती,
दिशा, मुस्कान, खुशबू,अंशुल, भूवि और प्रतिभा अपना खेल कौशल दिखाएंगी।
सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल ने बताया कि एथलेटिक्स हरियाणा लडका वर्ग टीम में देव,दक्ष,सुमित,जोवित,
शिवम,अनुज,देव,शौर्य, हिमांशु,राणा,मानव, सक्षम,रजत,शिवम, चिराग,मनोज,मानव,
सुक्रित,हिमांशु,अनिरुद्ध,
देव,मोहित,रोनित,अजय, उमेश,आभाष,मनवित,
रुद्रा,धर्मेंद्र,धुर्व,मंयक,देव, निश्चय,सक्षम,विनय,
देवांश,पुनित कुमार,आयुष,प्रिंस, सिद्धांत,तुषार,नितेश, मोहम्मद,निखिल,नकुल,
सूर्या,प्रिंस,जतिन कुमार, सिद्धार्थ,सौरभ,भीम,
कुणाल,रोहित,जतिन, दीपांशु,नरेंद्र,ध्रुव,नितिश, सारांश,राहुल,साहिल, साहिल,वंश,जयदीप,
शुभम,राम,सक्षम, आदित्य,दीपांशु,दिनेश, कृष्ण,हिमांशु,परवीन, अनमोल,मोहर सिंह और सचिन भाग ले रहे हैं।
एथलेटिक्स हरियाणा टीम के साथ रोहताश और राजू कनोह को टीम अधिकारी नियुक्त किया गया है।