त्योहारी सीजन में सभी आपसी सौहार्द बनाए रखें – डीसी अखिल पिलानी

0

– जिला स्तरीय शांति कमेटी की बैठक में डीसी ने की अपील
– कहा, नूंह को तरक्की के रास्ते पर अग्रसर करने के लिए सामाजिक, धार्मिक संगठनों से सहयोग की अपेक्षा
– नशे से बचें युवा, शिक्षा व रोजगार पर करें फोकस
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | डीसी अखिल पिलानी ने कहा कि जिला नूंह को तरक्की के रास्ते पर अग्रसर करने के लिए सभी सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ आमजन से भी अपार सहयोग की आवश्यकता है। सभी लोग मिलकर आपसी सौहार्द से जब शिक्षा, रोजगार की ओर बढ़ेंगे, तभी जिला नूंह विकास की ओर बढ़ेगा। डीसी ने कहा कि मेवात का आपसी सौहार्द व भाईचारा बहुत पुराना है और यहां पर सभी धर्मों के लोग मिलकर तीज-त्योहार बनाते हैं जोकि एक मिसाल है। एक-दूसरे के रीति रिवाजों व परंपराओं का सम्मान करते हुए हमें इन मुद्दों पर संवेदनशीलता बरतनी है और जब सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करेंगे तो यहां पर अन्य कोई कारण नहीं है कि आपसी मनमुटाव हो। उन्होंने सभी समुदायों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सभी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करता है और सभी वर्गों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपेक्षा करता है। प्रशासन की प्राथमिकता है कि सभी धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों, जिसके लिए आमजन का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। इस आपसी सौहार्द व भाईचारे को बिगाड़ने में कुछ शरारती तत्व कभी-कभी प्रयास कर देते हैं, लेकिन हमें हरहालत में ऐसे प्रयासों को रोकना है। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। 

डीसी सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शांति कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने शांति कमेटी के सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे आगामी करीब 2 महीने त्योहारी सीजन में शांति बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। आज से ही पवित्र नवरात्र शुरू हुए हैं और इसके बाद दशहरा, करवा चौथ, दीपावली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा सहित कई पर्व मनाए जाएंगे। इन त्योहारों के मद्देनजर विभिन्न स्थानों, रामलीला आयोजनों, मंदिरों, धार्मिक जलसा-जुलूस आयोजित करने सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भीड़ इक_ा होने की संभावना रहती है। ऐसे में सभी कमेटी के सदस्यों से सहयोग अपेक्षित है कि वह इन आयोजनों में किसी भी प्रकार के व्यवधान को उत्पन्न होने से रोकने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। अपने आसपास के क्षेत्र में लोगों से मिलेें। भाईचारे व आपसी सौहार्द का संदेश फैलाएं। युवाओं को सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से रोकें। उन्हें बताएं कि न तो स्वयं अफवाहें फैलाएं और न ही इन अफवाहों को आगे से आगे प्रेषित करें। धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में अपने भाषण को संयमित रखें तथा एक दूसरे के खिलाफ कोई भी गलत संदेश या भाषण, टीका-टिप्पणी न करें।

डीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का एक मुख्य मकसद है कि मेवात को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाते हुए इसका विकास करवाया जाए। इसी उद्देश्य से पिछले दिनों यहां के दसवीं पास कर चुके प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए नीट व आईआईटी की कोचिंग की व्यवस्था की गई है ताकि यह बच्चे आर्थिक अभाव की वजह से देश के अच्छे कोर्सों में दाखिला लेने से वंचित न रहें। इसके साथ ही युवाओं को नशे जैसी प्रवृति से भी बचाना है। उन्होंने कहा कि कुछ घटनाओं को छोड़ दें तो मेवात में हमेशा ही आपसी सहयोग व भाईचारा की भावना प्रबल रूप में देखने को मिली है। पिछले कई वर्षों से यहां सभी तीज-त्यौहार भाईचारे की भावना के साथ मिलकर मनाते रहे हैं। अबकी बार भी उम्मीद की जाती है कि इस बार भी त्योहारी सीजन में सभी कार्यक्रमों का अच्छे प्रकार से आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। 

 पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि सभी जिला के सभी सामाजिक, धार्मिक व राष्ट्रवादी संगठनों के साथ-साथ आमजन से भी यह सहयोग की अपेक्षा है कि वह सभी त्योहारों को मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि इस त्योहारी सीजन के दौरान कई संगठनों द्वारा जुलूस या भीड़ एकत्रित कर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसके लिए आयोजनकर्ता को पहले से ही जिला प्रशासन से अनुमति जरूर प्राप्त करनी चाहिए। कोई भी कार्यक्रम प्रशासन को बिना सूचना दिए आयोजित न करें। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के उद्देश्य से कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर कई प्रकार की तैयारी सुनिश्चित करनी होती है जिसके लिए पहले परमिशन प्राप्त करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में के दौरान भाषण, स्पीच आदि के दौरान संयम बरतें और कोई भी सदस्य टीका-टिप्पणी एक दूसरे के खिलाफ न करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग अफवाहों से बचे और अफवाल वाली सूचना को वैरिफाई जरूर करें। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह की पोस्ट न तो डालें और न ही शेयर करें। भाषणों में अमर्यादित भाषा या टीका-टिप्पणी का उपयोग न करें। जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा संबंधी सभी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मीटिंग में शांति कमेटी के सदस्य एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, तैयब हुसैन घासेड़िया, हबीब हवननगर, शेर मोहम्मद घासेड़ा आदि ने भी अपने विचार रखे और शांति कमेटी की ओर से जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।  

 इस अवसर पर वक्फ बोर्ड प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण, सचिव आरटीए मुनीष सहगल, डीएमसी दलबीर सिंह, नगराधीश हिमांशु चौहान, जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पतंजलि योगपीठ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, यशवंत गोयल, ताहिर हुसैन, जाहिद हुसैन, नासिर हुसैन, मौलाना याहया करीमी, सरदार जीएस मलिक, दिनेश नागपाल, मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. रफीक अहमद, सुनील जिंदल, सुभान खान सिंगारिया, अख्तर हुसैन चदेंनी, टेकचंद सैनी सहित अन्य पीस कमेटी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed