मां दुर्गा से समस्त विश्व व देश में सुख, शांति, संप्रभुता, समृद्धि ,आपसी सौहार्द व प्राणीमात्र के कल्याण के लिए की मंगल कामना की प्रार्थना

-अखंड ज्योति के दर्शनकर माता रानी से की जनकल्याण के मंगल की कामना
-आज का दिन प्राणीमात्र के लिए अत्यंत शुभकारी व मंगलकारी दिन है :रजत जैन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कस्बा नगीना में अश्विनी शुक्ल प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि पर्व की पूर्ण ,श्रद्धा, आस्था , निष्ठा, मंगल कामना के साथ धूमधाम से शुरुवात की गई। मंदिरों में मां दुर्गा के प्रथम स्वरुप माँ शैलपुत्री की विशेष पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की गई। माता दुर्गा मंदिर पथवारी के पुजारी मान सिंह सैनी व सर्व जातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की मंदिर जी में मां की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर भक्तजनों ने ज्योति के दर्शन कर देश में सुख शांति समृद्धि ,उन्नति,खुशहाली,आपसी सौहार्द व प्राणीमात्र के कल्याण की मंगल कामना के लिए विशेष प्रार्थना की। मंदिर जी में प्रातः काल मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। दोपहर को मातृशक्ति ने मां शक्ति की आराधना की ।संध्याकालीन सभा में आधुनिक व पारंपरिक वाद्य यंत्रों की सहायता से संगीतमय भक्ति संध्या का आयोजन कर मां का गुणगान किया। विधि विधान मंत्रोच्चारण के साथ पूर्ण निष्ठा ,आस्था,श्रद्धा, समर्पण भाव के साथ मां दुर्गा की आरती,पूजा पाठ, स्तुति की गई । समाजसेवी रजत जैन ने बताया की आज आज का दिन प्राणी मात्र के लिए अत्यंत शुभकारी व मंगलकारी दिन है । रजत ने सभी से आह्वान है की वे कन्याओं को अवश्य शिक्षित करें। ताकि कन्याओं के शिक्षित होने से दो परिवार प्रकाशवान हो सके। जैन ने मातृशक्ति से आह्वान किया है की वे अपने बच्चों के जीवन चरित्र निर्माण के लिए महापुरुषों के जीवन चरित्र के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि वे बचपन से ही राष्ट्र निर्माण की भावना उनके मन में जागृत हो सके और राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण योगदान दे सकें। इसके अलावा कस्बा में श्री शिव मंदिर बगीची ,श्री शीतला माता मंदिर,आदि मंदिरों में भी अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई ।भक्तजनों ने ज्योति के दर्शन कर समस्त विश्व व देश की संप्रभुता ,खुशहाली , उन्नति के लिए माता रानी से विशेष प्रार्थना व आराधना की। मंदिरों में माता रानी की महिमा का विधि विधान के साथ गुणगान किया गया। इसके अलावा अलावा खंड के गांव मांडीखेड़ा, उलेटा ,नांगल मुबारिकपुर, भादस,करहेड़ा आदि गांवो में भी मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिरों के अलावा घरों में भी माता रानी की ज्योति प्रज्वलित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पटल एमिनेंट पर्सन नितिन दुबे,पंडित यज्ञदत्त शर्मा ,पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा ,राजू गांधी,मनोज मंगला, ऋषभ जैन समाज नगीना के पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन,नवीन शर्मा, ,नकुल गुप्ता, महेश सोनी, अपूर्वा गोस्वामी , महेश जैन,मनीष सोनी, मुकेश कंसल,रोमी जैन, रविन्द्र जैन,रामकिशन ठेकेदार,भीमन प्रजापत, अरिहंत जैन,अजय प्रजापत, कैलाश सोनी ,महिला मंडल की अध्यक्ष लक्ष्मी गंभीर, राधिका जैन, नीतू गांधी,, नर्पदा सैनी,कृष्णा बांगिया,अंजू खुराना, स्वेता मंगला,आदि उपस्थित रहे।