जिला नूंह की नई जेजेपी जिला कार्यकारिणी घोषित: जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन।

-25 सितंबर को जननायक ताऊ देवीलाल जी के जन्मदिन पर किए जाएंगे सामाजिक कार्य।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रदेश महासचिव बनने पर जान मोहम्मद,प्रदेश युवा सचिव साकिर खान, किसान जिला प्रधान हामिद पापड़ा, महिला प्रधान डॉ0 नफीस, बीसी सैल के नये प्रधान सैय्यद साबिर व एससी सैल जिला प्रधान राहुल पूर्व सरपंच का किया स्वागत
सोमवार को जेजेपी जिला कार्यालय नूंह पर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।जिसमें जिले की नई कार्यकारिणी घोषित की गई। यह घोषणा जेजेपी के जिला प्रधान नासिर हुसैन बदरुद्दीन अडबर द्वारा की गई। जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि 25 सितंबर को जननायक ताऊ देवीलाल के जन्मदिन पर जिले में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक कार्य संपन्न किये जाऐंगे।उन्होंने जिला संगठन की नई लिस्ट जारी करते हुए बताया कि जेजेपी के सीनियर नेतृत्व से परमीशन व आपसी विचार विमर्श करने के उपरांत सीनियर उपाध्यक्ष के तौर पर सिराजुद्दीन लहारवाडी, साहून बीबीपुर, जिला उपप्रधान के तौर पर मोहम्मद साकिर बिलौंडा,आजाद भूदर अडबर,हाजी इब्राहिम सटकपुरी,अकबर खान लहरवाडी, समय सिंह अडबर,जिला प्रधान महासचिव के तौर पर तालीम खान वसई,ऑफिस सेक्रेटरी आफताब अहमद,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छछेड़ा को नियुक्त किया गया है। वही जनरल सेक्रेटरी के तौर पर उमेश तंवर इंडरी,जमील अहमद किंरज, देवेंद्र सिंह कुर्थला,लख्खु खान दिहाना, जमील अहमद मालब, राशिद खान कोटला, शकील अहमद बडकाअलाउद्दीन, जिला सचिव के तौर पर रजत अरोड़ा नूंह, जरार खान अटेरना,फारूख खान अटेरना,कासिम बीबीपुर, कमरू देवला नंगली, साकिर खान फिरोजपुर नमक, अब्दुल्ला नंबरदार नावली, मोहम्मद अजहरुद्दीन जैताका, सिराजुद्दीन नसीरबांस,मोहम्मद फारूक नगीना,अख्तर बिछौर, मोहम्मद,आस मोहम्मद आकेड़ा,अलीम खान सुडाका को नियुक्ति दी गई है।कार्यकारिणी के आठ सदस्य के तौर पर मोहम्मद आरिफ घासेड़ा, फखरुद्दीन गोलपुरी,आलम सालाहेड़ी, शाहरुख खान बझेडा,जफर खान टांई,कासिद खान जलालपुर, मौलाना उसमान इमामनगर,सुलेमान इमामनगर, डॉ अब्दुल हमीद अटेरना को नियुक्त किया गया है।वही बैठक में जेजेपी नेतृत्व द्वारा नियुक्त प्रदेश महासचिव जान मोहम्मद,प्रदेश युवा सचिव साकिर खान, प्रदेश युवा सचिव साकिर खान,महिला प्रधान डॉक्टर नफीस,किसान सैल के प्रधान हामिद पापड़ा,पीसी प्रकोष्ठ के प्रधान कारी सैयद साबिर व एससी सैल जिला प्रधान राहुल पूर्व सरपंच का भी स्वागत किया गया।
जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जिला कार्यकारिणी में दो सीनियर उपाध्यक्ष, पांच जिला उप प्रधान, एक प्रधान महासचिव एक आफिस सेक्रेटरी,एक कोषाध्यक्ष,आठ जनरल सेक्रेटरी,एक जिला प्रचार सचिव,,ग्यारह सचिव सहित पांच कार्यकारिणी सदस्य बनाए गये है।इस मौके प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,नूंह हल्काध्यक्ष आस मोहम्मद,डाक्टर सागर पंवार,नसीम अहमद रोजकामेव सहित पार्टी के सीनियर नेता व अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहें।