महेश्वरी माता मंदिर महासर में 29 से होगा मेले का आयोजन


-दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालु, पुलिस प्रशासन संभालेगा सुरक्षा का जिम्मा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-अटेली मार्ग पर स्थित गढी महासर के शक्तिपीठ महेश्वरी, दुर्गा माता मंदिर में शारदीय नवरात्र महोत्सव सोमवार से प्रारंभ हो चुका है जो आगामी 2 अक्ब्ूबर तक जारी रहेगा। नवरात्रि मेले का मुख्य आयोजन 29 सितंबर को सप्तमी तिथि को किया जाएगा। गांव की महिला सरपंच मंजू देवी ने बताया कि माता मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। माता महेश्वरी की कुलदेवी के रूप में पूजा अर्चना की जाती है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के अलावा यहां पर कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब से श्रद्धालु आते हैं। उनकी सुविधा के लिए ग्राम पंचायत की ओर से दुकानों की अलॉटमेंट करने, साफ-सफाई तथा तालाब का सौंदर्यीकरण करने की दिशा में तत्परता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया जाता है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत के अलावा पुलिस कर्मचारी मुस्तैद रहते हैं। बाहर से आने वाले श्रधालुओं के ठहरने के लिए बिजली-पेयजल सहित धर्मशाला की व्यवस्था की गई हैं। माता मंदिर प्रांगण में 29 सितंबर को विशाल मेला आयोजित होगा। जिसमें दूर-दराज से आए श्रद्धालु माता मंदिर में मत्था टेक मन्नत मांगेगे। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान नवजात शिशु का मुंडन संस्कार तथा नवविवाहित जोड़े की पूजा का विधान है। मेले को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देशन में पुलिस कर्मचारियों ने सोमवार से ही मोर्चा संभाल लिया है। यहां पर अस्थाई पुलिस चौकी के साथ-साथ चिकित्सकों की टीम भी तैनात रहेगी। रेल प्रशासन की ओर से नवरात्रों में माता मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों का कनीना खास व अटेली रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट के लिए ठहराव किया जा सकता है। सरपंच मंजू देवी ने बताया कि माता मंदिर के साथ लगते स्वच्छ जल के जलाशय को सुंदर एवं भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने श्रधालुओं से तालाब जल को दूषित न करने का आह्वान किया हैं। इस अवसर पर कमलेश वशिष्ठ, सुनील कुमार नम्बरदार, बिला देवी, बबली, मयंक, साक्षी, कशिश, रत्नेश, रजत रमन दीक्षित उपस्थित थे।
‘महासर धाम’ फिल्म की शूटिंग पूरी
महासर गांव की सरपंच मंजू देवी ने बताया कि महासर धाम नाम से हाल ही में फिल्म की शूटिंग की गई है। जिसका कार्य 40 फीसदी पूरा हो चुका है। आगामी जनवरी माह तक ये फिल्म रिलीज कर दी जाएगी। करीब दो घंटे की इस मूवी में सेठ श्रीधर गुप्ता द्वारा माता बृजेश्वरी मंदिर नगरकोट जाने तथा उसे दिए गए दृष्टांत का वर्णन किया गया है। फिल्म में दीपिका, एमडी, श्रीधर गुप्ता, रमन द्विवेदी एके मिश्रा ने रोल अदा किया है। जिसका लोकार्पण होने के बाद महासर धाम की महिमा ओर बढेगी।
कनीना-दुर्गा माता मंदिर गढ़ी महासर का दृश्य तथा मेले के बारे में जानकारी देती गावं की महिला सरपंच मंजू देवी।